राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा सभी थानों को दिए गए विशेष निर्देश के तहत बीते 48 घंटे में 62 अभियुक्तों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 10 जून से 11 जून के बीच की गई। इस गिरफ्तारी के अंतर्गत 658 लीटर शराब, 6 बाइक, 3 पिकअप, 4 ट्रक, एक बोलेरो एक स्कार्पियो तथा दो मोबाइल को भी जब्त किया गया। बताते चलें कि दाउदपुर थाना अंतर्गत अपहरण के कांड के वांछित अभियुक्त तारकेश्वर राम व सुनील कुमार राम को भी गिरफ्तार किया गया। कुल 62 गिरफ्तारियों में से मद्य निषेध के कांड में 21 गिरफ्तारी हुई है। जबकि हत्या, हत्या के प्रयास के कांडों में 16 गिरफ्तारी की गई है। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 109000 रुपये की फाइन भी वसूल की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा