राष्ट्रनायक नयूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य की प्रगति एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाने को तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण कार्य के प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा टीकाकरण कार्य में तेजी लाने को पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी को टीम बनाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस टीम में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, आवास सहायक एवं डीलरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर डोर-टू-डोर जाकर लोगों को टीका के लिए जागरूक करना है तथा उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए कहना है। इस दौरान प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भी डीलरों एवं जीविका प्रबंधक जीविका दीदी के माध्यम से जागरूकता लाए और लोगों को टीका लगवाये। बैठक में रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, जीविका मैनेजर संदीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख़्तर जिलानी, समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव