राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (वीरेश सिंह)। मांझी प्रखंड के मदनसाठ गांव के एक किसान परिवार में जन्म लेने वाला आदर्श आनंद ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन कर पूरे सारण जिले का मान बढ़ाया है। मदनसाठ गांव निवासी आदर्श आनंद के पिता मनदेव सिंह किसान हैं तथा उसकी माता सीमा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनसाठ में हीं नियोजित शिक्षिका हैं और वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापिका हैं। आदर्श आनंद के लेफ्टिनेंट बनने की खबर से पूरे गांव में खुशी है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में आदर्श आनंद के माता-पिता भी मौजूद थे। आनंद ने प्राथमिक शिक्षा गांव पर हीं पूरी की है। पिता मनदेव सिंह ने बताया कि आदर्श आनंद ने छठी से बारहवीं तक कि पढ़ाई हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुरा सैनिक स्कूल से पूरी की। बचपन से ही एनडीए उसकी पहली पसंद था। वर्ष 2016 में एनडीए की परीक्षा में उसने 33 वां रैंक हासिल किया। उसके बाद वर्ष 2017 से 2020 के बीच उसने एनडीए की ट्रेनिंग पूरी कर ली। अब वह पासिंग आउट के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने को तैयार है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा