कृषि प्रधान बिहार में रोजी-रोटी की समस्या के निदान के लिए विशेष उपाय करने की नितांत आवश्यकता है : पूर्व विधायक डा. रमाकांत पाण्डेय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)- प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व बनियापुर के पूर्व विधायक डा. रमाकांत पाण्डेय ने कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निबटने के लिये के लिए बिहार में आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के लिये विशेष पैकेज की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान बिहार में रोजी-रोटी की समस्या के निदान का विशेष उपाय करने की नितांत आवश्यकता है.लाकडाउन समाप्त होते ही घर लौटे कम से कम 50 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराने की कार्य योजना बनायी जानी चाहिए. लाकडाउन में ही 20 लाख प्रवासी बिहार लौटने के लिए बेचैन हैं.डा.पाण्डेय ने कहा की बिहार पहले से ही पिछड़ेपन का शिकार है.अभी भी रोजी-रोजगार के लिए सर्वाधिक श्रमिकों का बिहार से पलायन होता है.ऐसे में केन्द्र और राज्य में एकमत की सरकार होने से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं।
डा. पाण्डेय ने कहा की देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय रहते अपेक्षित कदम उठाकर कोरोना का संक्रमण रोकने में बहुत हद कामयाबी पा ली है.जो काबिले तारीफ़ है.135 करोड़ की आबादी वाले देश और 11 करोड़ से अधिक की आबादी वाले बिहार में संक्रमित मरीजों और इससे मौत का आंकड़ा दुनिया के विभिन्न देशों की तुलना में काफी है.देश में कोरोना संकट के दौरान राहत और उपचार के उपायों पर एक साथ ध्यान दिये जाने से कोरोना से लड़ाई जीत लेने की उम्मीद बंधी है।
डा.पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संकट में भुखमरी से बचाने के साथ रोजगार का अधिकाधिक अवसर सुलभ कराने की तत्काल आवश्यकता है.ताकि प्रवासियों को अधिक परेशानी न झेलनी पड़े।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी