परसागढ़ बाजार के एक विद्यालय व एक दुकान में हुई चोरी के 12 आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा
एकमा (सारण)- स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा बाजार में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। गिरफ्तार सभी युवक परसागढ़ बाजार के ही निवासी बताए गए हैं।एकमा थाने की पुलिस ने बताया कि बीते 12 दिन पूर्व उत्क्रमिक मध्य विद्यालय परसागढ़ हिंदी स्कूल से इनवर्टर, बैटरी, सोलर आदि सामनों ताला तोड़कर चोरी कर ली गई थी। वहीं उमाशंकर मोड़ के समीप स्थित एक दुकान में भी चोरी की गई थी। जिसमें इन सभी की संलिप्तता बताई गई है।
वहीं चोरी में प्रयोग की गई एक बोलेरो वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की इस कर्रवाई से स्थानीय बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, लालू कुमार, टुन्ना कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, प्रेम कुमार, पंकज कुमार आदि सहित 12 लोग शामिल हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी