पटना। पटना जंक्शन के समीप बकरी बाजार के खाली परिसर में मल्टी मॉडल हब (बेसमेंट समेत पांच मंजिला भवन) बनेगा। इसमें 363 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही, बैंकों और कार्यालयों को भी इसमें जगह दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट आॅफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का जमीनी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों एवं विकास को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस एरिया में भीड़-भाड़ रहती है। यहां पास में रेलवे स्टेशन है। लोग आते-जाते हैं। स्टेशन पर आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या होती है। इस खाली परिसर में बहुत अच्छा भवन बनाया जाएगा, जहां पार्किँग भी होगी। हमने डिजाइन देखा है, वह ठीक है। यहां कई तरह के इंस्टीट्यूशंस भी होंगे। जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए भी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा हो, पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिए बगल में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हमने कहा है कि मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी हिस्से में भोजन आदि की व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास को लेकर हमने रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें सारी चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई थी। उसी दरम्यान यह चर्चा हुई थी कि साइट पर चलकर इन चीजों को देखेंगे। पार्किंग से ऊपर और नीचे से भी रेलवे स्टेशन तक आवागमन की व्यवस्था होगी। पुल से भी इसे जोड़ा जाएगा। पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष पंकज कुमार पाल ने मल्टी मॉडल हब प्रपोज्ड सब-वे टू पटना जंक्शन वाया मल्टीलेवल पार्किंग की जानकारी दी।
मल्टी मॉडल हब के बेसमेंट में भी कार पार्किंग होगी। ग्राउंड फ्लोर पर बसें आकर रुकेंगी। वहीं, पहले और दूसरे तल्ले पर कार पार्किंग होगी। 363 वाहनों की पार्किंग की यहां पर व्यवस्था होगी। ऊपर के तल्लों पर बैंक और कार्यालय रहेंगे। इस भवन के पीछे चार्जिंग स्टेशन बनेगा। जहां बैटरी चलित वाहनें चार्ज होंगी।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर मीठापुर एरिया में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों के स्टेटस की जानकारी ली। परिसर में चलाये जा रहे टीकाकरण केन्द्र में जाकर वहां टीकाकरण कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे इंस्टीट्यूशन परिसर का चाहारदीवारी निर्माण कराएं। मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट बेहतर है। तालाब के चारों तरफ पौधे लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो। इस परिसर के सभी संस्थानों के लिए तालाब तक सुगमता से पहुंचने के लिए एक कॉमन संपर्क पथ बनाएं, ताकि यहां लोग आसानी से आ-जा सकें। तालाब में अधिक पानी होने पर उसके निकास की भी समुचित व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर बसस्टैंड से जिन बसों का आवागमन अभी हो रहा है, उन्हें भी शीघ्र नए बस स्टैंड में शिफ्ट करें। यहां स्थित पवर सबस्टेशन को भी अन्यत्र शिफ्ट करें।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन