पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह शनिवार को नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव पहुंची, जहां गरीबी के कारण वृद्ध महिला कौशल्या देवी और उनकी आठ साल की पोती बिना छत के रहने को मजूर हैं। अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद दी। अक्षरा ने कहा कि यह बहुत दुखत बात है कि इस बूढ़ी मां के पास रहने को घर नहीं।
अक्षरा ने कहा कि मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। आज मैं यहां आकर उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी। साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आये। बता दें कि अक्षरा सिंह निजी जीवन में बेहद संवेदनशील और सामाजिक मूल्यों के साथ जीने वाली महिला हैं। यही वजह है कि समय-समय पर वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहती हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग