पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह शनिवार को नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव पहुंची, जहां गरीबी के कारण वृद्ध महिला कौशल्या देवी और उनकी आठ साल की पोती बिना छत के रहने को मजूर हैं। अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद दी। अक्षरा ने कहा कि यह बहुत दुखत बात है कि इस बूढ़ी मां के पास रहने को घर नहीं।
अक्षरा ने कहा कि मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। आज मैं यहां आकर उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी। साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आये। बता दें कि अक्षरा सिंह निजी जीवन में बेहद संवेदनशील और सामाजिक मूल्यों के साथ जीने वाली महिला हैं। यही वजह है कि समय-समय पर वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहती हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल