पटना। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने आखिरकार सनहा दर्ज कर लिया है। इस मामले में राजेश कुमार की ओर से तरह-तरह के आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया गया था। सनहा दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह शनिवार को एएसपी सदर संदीप सिंह के कार्यालय अपना पक्ष रखने पहुंची। उन्होंने पुलिस के सामने अपने पक्ष को रखा। साथ ही और भी कई जानकारियां दीं। दरअसल,अक्षरा सिंह ने अपने व भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के संबंधों को लेकर नीलकमल सिंह द्वारा गाये अश्लील गाने के मामले में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस गाने का वाइस रिकार्डिंग की जांच कराने को भेजी है। एएसपी सदर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। अक्षरा समेत कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन