बिहार का पुलिस महकमा में पहुंचा कोरोना, आईपीएस के बॉडीगार्ड में कोरोन पॉजिटिव की हुई पुष्टि
पटना। कोरोन वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण ने गांव से शहर तक के लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। कोरोना संक्रमण का नाम सुनते हीं आम से लेकर खास लोगों में दहशत का माहौत उत्पन्न हो जा रहा है। आस-पास के इलाकों में कोरोना संक्रमण मिलने की सूचना पर लोगों में भय देखा जा रहा है कि कंही उन्हें भी तो कोरोना नहीं है, या फिर किसी व्यक्ति के दूसरे प्रदेशों से आने की सूचना मिलने ही आस-पास के इलाकों में दहशत व्याप्त हो जा रहा है। लोग तुरंत ही सतर्क हो जा रहे है। यहां तक की इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी देने लगते है। लेकिन अब पुलिस महकमा में ही कोरोना पहुंच चूका है। यह सून लोग और भी सकते में आ गये है। मिली जानकारी के अनुसार बीएमपी 14 के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, इनमें एक जवान पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एक आईपीएस का बॉडीगार्ड हैं। कोरोना पॉजिटिव बॉडीगार्ड किसके-किसके संपर्क में आया हैं, इस बात पर चर्चा बेहद तेज हो गई। हालांकि यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की संक्रमित बॉडीगार्ड किसके किसके संपर्क में आया है और वो कौन-कौन लोग हैं।
23 पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
बिहार पुलिस की बात करें तो अभी तक 23 पुलिसवाले इसकी चपेट में आ चुके हैं। बीएपमी 14 के 13 जवान संक्रमित हैं वहीं मधुबनी के 1, अररिया के 2, रेल पुलिस पटना, रोहतास में पदस्थापित 2 जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। भभुआ के 5 जवान संक्रमित हुए हैं, इनमें छपरा निवासी भभुआ जिला बल में तैनाम दो पुलिस कर्मी शामिल है। वहीं इन 23 में से 6 पुलिसकर्मी स्वस्थ्य हो गए हैं। 6 की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन फिलहाल आइसोलेशन वार्ड से रिलीज़ नहीं हुए हैं।


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
सारण में कृमि से बचाव के लिए 24.73 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की गोली