मशरक थाना परिसर में 285 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को 285 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया। मशरक थाना में विभिन्न काण्डों में जब्त की गई देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मशरक सीओ ललित कुमार सिंह के उपस्थिति में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा सुरेश कुमार सिंह, जमादार श्याम बिहारी पांडेय,उत्पाद विभाग के एसआई कुश कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोद नाली के माध्यम से जप्त शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न कांडों में जब्त किए गए 285 लीटर कच्चा स्प्रीट देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। तमाम शराब और डब्बे को नष्ट करने के बाद से जमीन के अंदर गढ़े मे ढ़क दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा