मरीजों की सेवा कर ‘बहन’ का फर्ज निभा रहीं नर्स
पंकज कुमार सिंह। मशरक
मशरक(सारण)। भाई और बहन का रिश्ता सिर्फ राखी के बंधन से नहीं है। सेवा और समर्पण से भी है। मरीजों की सेवा भी नर्स इस रिश्ते को बखूबी निभा रही हैं। यही वजह है कि इन्हें ‘सिस्टर’ का उपनाम दिया गया है। नर्स मरीज के बाहरी जख्मी से लेकर उनकी संवेदनाओं पर भी मरहम लगाती हैं। मरीज को स्वस्थ्य करने में नर्सो की भूमिका काफी अहम है। आधुनिक नर्सिग की जननी कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल भी मरीजों की सेवा परिवार से बढ़कर करती थीं। इसलिए उनकी याद में हर साल 12 मई को अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नाइटिंगेल का जन्म 1820 में इसी दिन हुआ था। आज भी नर्स उन्हीं को मार्गदर्शक मानकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं।
कभी सहेली की भूमिका तो कभी मां की
मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 वर्षो से काम कर रहीं मेट्रन (नर्सो की हेड) प्रतिमा कुमारी कहती हैं, उनके साथ रूबी कुमारी,अणु कुमारी समेत एक दर्जन नर्स काम करतीं हैं। इसमें कई हम उम्र हैं तो कई जूनियर। कभी सहेली की भूमिका निभाना पड़ता है, तो कभी मां का। वह बताती है कि एक नर्स को हमेशा हिम्मत और सतर्कता से काम करना चाहिए। ताकि मरीजों को समय समय पर सही दवाई मिल सके। नर्स का काम बस नब्ज और ब्लड प्रेशर चेक करना ही नहीं है। काम तब पूरा होता है जब मरीज स्वस्थ हो जाए। वह हर दिन नई नर्सो को मरीजों के इलाज से लेकर देखभाल के बारे में जानकारी भी देती हैं। वह कहती हैं कि मरीज का दर्द और उसकी चिंता को कम करने के लिए जी-जान से कोशिश करती हैं और जहां तक बनता है हालत बिगड़ने नहीं देती। मरीजों की सेवा करना है कर्तव्य है।
संक्रमित की देखभाल कर रहीं
मशरक पीएचसी में वार्ड में अपनी सेवा दे रहीं हेड नर्स गीता कुमारी पूरी तन्यमता से अपनी टीम को लेकर पीएचसी में आने वाली गर्भवती महिला के साथ साथ इमरजेंसी सेवा में भी योगदान कर रही हैं। दवा से लेकर इनके भोजन को लेकर पूरी तरह लगी रहती हैं। वह कहती हैं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में काफी चुनौतियां हैं। समाज में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज भी हमारा परिवार है। हर पल हमें सतर्क रहना पड़ता है। जब से प्रखंड क्षेत्र में खुले क्वारेंनट सेंटर के वार्ड में ड्यूटी लगी है। अस्पताल से घर जाने का कोई समय नहीं है। स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा जगत की नींव है। उनके सहयोग के बिना समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा पाना नामुमकिन है। चिकित्सक इलाज करते हैं, लेकिन नर्स मरीजों की सेवा से लेकर अस्पताल के प्रत्येक काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा