कोरोना लॉकडाउन में कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
मांझी(सारण)। मंगलवार को भाजपा विधान पार्षद सच्चिदानंद राय के स्थानीय प्रतिनिधि मुन्ना बाबा ने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की बाजी लगाकर आम जनता की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों अंचल व प्रखंड कर्मियों पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्र व मास्क आदि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में एक ओर आमलोग अपनी जान बचाने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने तथा अपने परिवार की चिंता छोड़ लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। कोरोना योद्धा सचमुच सम्मान के हकदार हैं। मौके पर मुक्तिनाथ यादव राम लगन यादव वरुण गिरी कृष्णा सिंह पहलवान बबलू शर्मा तथा निरंजन सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा