अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बनियापुर(सारण)। किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को बनियापुर पुलिस ने अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि तीनों अपराधी एनएच 331 से सटे पैगम्बरपुर-टेढ़ीघाट मार्ग पर सुनसान जगह पर बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अपाची बाइक तथा एक लोडेड कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के महनार थाने के फतेहपुर कमाली निवासी अभिनाश लाल यादव, देसरी थाने के नयागंज निवासी रोशन कुमार तथा जिले के तरैया थाने के लौवां निवासी विकाश कुमार शर्मा बताये जाते हैं। तीनो एक ही अपाची पर सवार होकर बनियापुर आये थे। सुनसान जगह देख तीनों पैगम्बरपुर-टेढ़ीघाट मुख्य सड़क पर बाइक लगा खड़े थे। इस बीच विधि व्यवस्था कायम रखने के उदेश्य से थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एएसआई लक्ष्मण राय पुलिस के साथ गस्ती में निकले थे। तभी पुलिस वाहन को आते देख तीनो अपराधी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। मामले की प्राथमिकी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के स्वलिखित बयान पर दर्ज की गई है। जिसमे बताया गया है तलाशी के दौरान अभिनाश लाल यादव के कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर अपराधियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। दर्ज प्राथमिकि में इस बात का भी उल्लेख है कि उक्त मार्ग पर बैंक कर्मी,लोन वसूली कर्मी और सीएसपी संचालकों का आना-जाना रहता है। ऐसे में अंदेशा जताया गया है कि उक्त अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के प्रयास में थे। उक्त सड़क मार्ग पर पूर्व में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोगों में भी इस बात की चर्चा है कि उक्त मार्ग बिगत के कुछ वर्षों से अपराधियों के लिये सेफजोन बनता जा रहा है।गनीमत रही इस बीच कोई सीएसपी संचालक की आवाजाही नहीं हुई। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।पुलिस को पूछताछ के दौरान अपराधियों से कुछ अहम सुराग मिलने की बात बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकि दर्ज कर अपराधी बनियापुर क्यो,कब और कैसे आये,लूट की घटना को अंजाम देने की योजना में किसी स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता तो नहीं। जैसे कई बिंदुओं पर अनुसंधान में जूटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा