राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए डीसीटीएफ के टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन टास्क फोर्स के सदस्यों ने तरैया के माधोपुर और राजवाड़ा गांव में जागरूकता अभियान चलाया। डीसीटीएफ टीम के सदस्य सह अवकाश प्राप्त प्राचार्य मधुकर वीरेंद्र प्रताप सिंह व तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, मोहम्मद इमरान, गुलाम गौस, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद सैयद, मोहम्मद कलीम, फखरुद्दीन आलम, मोहम्मद शमशेर, मुकेश कुमार, राशिद अशरफ आदि ने घर-घर घूम कर लोगों को कोविड-19 का टीका लेने का आग्रह किया। अवकाश प्राप्त प्राचार्य मधुकर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को समझाते हुए बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीका ही है। इसका दोनों डोज ले लेने के बाद व्यक्ति काफी हद तक सुरक्षित हो जा रहा है। प्रथम लहर से ज्यादा खतरनाक दूसरा लहर था और दूसरे से ज्यादा खतरनाक तीसरा लहर होने का अंदेशा है। ऐसे में सभी व्यक्ति को टीका ले लेना अनिवार्य है। समाज में फैले अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि टीका सभी लोगों को निश्चित रूप से लगवा लेना चाहिए। इसके लिए सरकार व विभाग कृत संकल्पित है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने टीकाकरण स्थल का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीसीटीएफ के सदस्य सह अवकाश प्राप्त प्राचार्य मधुकर वीरेंद्र प्रताप सिंह, तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव