राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोर शोर से चल रहा है। लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है। समाज में तरह-तरह के दुष्प्रचार के कारण कुछ लोग टीका लेने में आनाकानी कर रहे हैं। लोगों के मन से भ्रम दूर करने के लिए सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पदाधिकारी, बुद्धिजीवी व कई संगठनों द्वारा बैठक कर लोगों को जहरुक किया जा रहा है। पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर प्रयासरत हैं कि टीका की संख्या बढ़े। 18+ वर्ग में तो स्थिति कुछ ठीक है लेकिन 45+ उम्र के लोगों में अभी जागरूकता नहीं आई है। ये सभी अफवाहों के चंगुल में फंसे हुए हैं। जिस को दूर करने के लिए आम से खास तक प्रयासरत हैं। ऐसे में तरैया का एक श्रृंगार एवं जनरल स्टोर के दुकानदार द्वारा वैक्सीनेशन की बढ़ावा के लिए एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। प्रिंस श्रृंगार एवं जनरल स्टोर तरैया के प्रो. अभय कुमार द्वारा वैक्सीन लेने पर और उनके दुकान से खरीदारी पर 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। दुकान के सामने यह बोर्ड लगा है। जिस पर लिखा है कोरोना वैक्सीन लीजिए और 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कीजिए। दुकानदार ने बताया कि 10 प्रतिशत छूट प्राप्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लेने का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बढ़ावा के लिए उनके द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास का लोगों ने काफी सराहना किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों लोग सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी लाकर इस छूट का लाभ भी ले रहे हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव