राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला में आपसी विवाद के दौरान जमकर हुई मारपीट में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर तिवारी टोला से 11 जून को गरखा एक बारात गई थी। बारात में हीं किसी बात को लेकर तिवारी टोला निवासी जितेंद्र महतो के पुत्र रंजीत महतो से गांव हीं के एक युवक राजू महतो के साथ विवाद हो गया। लेकिन लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। दूसरे दिन बरात गांव लौटी तो फिर विवाद हो गया और मारपीट हो गई। जिसमें रणजीत महतो एवं उनके भाई अभिषेक महतो घायल हो गए। घायलों के फर्द बयान पर दाउदपुर थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव