राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक चालक एवं सवार महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्ति मकेर थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह व महिला अनु देवी बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से घर से मसरख जा रहे थे। तभी तरैया के रामबाग में एसएच-73 सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार कर भाग गया। ठोकर लगने के बाद दोनों सड़क किनारे ही गिर गए। तभी उक्त रास्ते से जा रहे एक एनडीआरएफ के जवान चैनपुर निवासी राजेश कुमार ने उन्हें खून से लथपथ देखा और उन दोनों को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया तथा तरैया थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर तरैया थाने की पुलिस पहुंची एवं उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वीरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों के परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए वीरेंद्र सिंह को छपरा ले गए। इधर तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव निवासी स्व. रघुनाथ राय के पुत्र रुपनाथ राय भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे तरैया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव