राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा आह्वान किए गए लोक न्याय मार्च के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार को तरैया में प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थक में लोक न्याय मार्च निकाला गया। न्याय मार्च तरैया भगवती स्थान के समीप स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर बाजार के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया। इन पांच सूत्री मांगों में राज्य में पढ़ाई नहीं होने की अवधि का शुल्क माफ करने, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, बेरोजगारों को नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को रिहा करने की मांग शामिल थे। इस दौरान मांगों के संदर्भ में गगनभेदी नारे भी लगाए गए। इस दौरान प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि इस महामारी के समय में जब पूरे बिहार में लोग परेशान हैं। ऐसी स्थिति में गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को जबरन फंसाकर जेल में डाल दिया गया। पप्पू यादव की रिहाई के साथ-साथ जनता को हो रही परेशानियों से संबंधित मांगों को रखते हुए पार्टी द्वारा इस लोक न्याय मार्च का आयोजन किया गया है। मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष वासु विकास, जिला महासचिव विजय कुमार राय, प्रदेश महासचिव आरती साहनी, सारण जिलाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, कमल देव कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पार्वती देवी, प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन कुमार, अरुण कुमार सिंह, विनोद सिंह, कुंदन कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों की संख्या में जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव