कोरोना के संक्रमण से बचाव में प्रवासी मजदूर क्वारंटाईन होकर सहयोग करें: मुखिया संगम बाबा
इसुआपुर(सारण)। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये प्रवासी मजदूर 21 दिन क्वारंटाईन होकर सहयोग करें और संक्रमण को फैलने से रोकने में डाक्टर-प्रशासन और कर्मियों की मदद करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पंचायतों के क्वारंटाईन सेन्टरों पर पहूँचे प्रवासी मजदूरों के बीच कही। वहीं संगम बाबा ने कहा की सारी व्यवस्थायें हमारी सुरक्षा के लिये की जा रही है और आप सभी प्रवासी लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कोरोना के संक्रमण को रोक पाना मुश्किल होगा। मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत के स्कूलों पर ठहरे प्रवासी लोगों के बीच गमछा, बिस्किट व साबून-सेनिटाईजर का वितरण किया। डटरापुरसौली पंचायत के पावर सब-स्टेशन के कर्मियों को भी गमछा, साबून, बिस्किट का पैकेट दिया। साथ हीं डटरा मुस्लिम टोला के रोजेदारों के बीच मुखिया संगम बाबा ने इफ्तार की आवश्यक खाद्य सामग्रियों के पैकेट का वितरण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा