भाजपा सांसद ने कोरोना वारियर्स को अंगवस्त्र व मास्क सेनेटाइजर किया सम्मानित
मांझी(सारण)। मांझी बलिया मोड़ पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना वारियर्स को अंगवस्त्र व मास्क सेनेटाइजर आदि से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना नामक महामारी से आक्रांत तथा लॉक डाउन से आक्रांत लोगों की सेवा ही वर्तमान में सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी तथा मीडिया कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर की जा रही सेवा वर्षों वर्षों तक अनुकरणीय रहेगी। इस मौके पर उन्होंने अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रवासियों के लिए अनवरत उपलब्ध कराए जा रहे भोजन पानी चूड़ा गुड़ व बिस्किट के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट से देश को उबारने का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद सांसद ने दलन सिंह उच्च विद्यालय स्थित कोरोन टाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद सीओ दिलीप कुमार तथा बीडीओ नील कमल थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार सहित समस्त कर्मियों को सम्मानित किया। मौके पर भाजपा नेता हेम नारायण सिंह राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह शिवाजी सिंह उमेश तिवारी मनोज पाण्डेय पंकज सिंह धर्मेन्द्र सिंह समाज मनोज प्रसाद तथा बदरे मुनीर खान तथा जदयू नेता सुनील सिंह व अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा