तरैया (सारण)- महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में गाजे-बाजे,हाथी घोड़े के साथ श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे लगा रहे थे।कलश यात्रा बाजार होते हुए टँगरिया बाबा के मंदिर परिसर में पहुचीं।जहां आचार्य मनपुजन त्रिवेद्वी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी किया गया। उसके बाद अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ हुआ।उक्त मौके पर मंदिर के पुजारी सह मुख्य यजमान सिंहासन तिवारी,गणेश तिवारी,सुधांशु तिवारी, पंजाब के कपड़ा व्यवसायी तेजिंदर सिंह,जितेंद्र सिंह,दीनबंधु सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।वहीं शाहनेवाजपुर शिव मंदिर,नन्दनपूर शिव मंदिर,पचौड़र,उसरी,शीतलपुर, पोखरेड़ा शिव मंदिरों पर भी अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा