समाजसेवी युवक तेजिंदर सिंह ने पाँचों महिलाओं को 55 हजार रुपये का खरीद कर दिया सोने का जीउतिया व मंगलसूत्र
तरैया(सारण)- राम जानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा के दौरान कलश लेने के क्रम में पांच महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व जीउतिया अचानक गायब हो गया।जिसपर पीड़ित पाँचों महिलाएँ बिलख-बिलख कर रोने लगी।जिस कारण कलश यात्रा के पूर्व ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही मौके पर मौजूद रहे महाशिवरात्रि कार्यक्रम के आयोजक तरैया गांव निवासी व पंजाब के कपड़ा व्यवसायी तेजिंदर सिंह ने पीड़ित पांचों महिलाओं की आंसू देखकर भाव-विभोर व व्याकुल हो गये। जो प्रति वर्ष पंजाब से आकर तरैया मंदिर परिसर में लंगर लगा के प्रसाद वितरण और खाना खिलाते है।तेजिंदर सिंह ने तरैया निवासी शारदा देवी को जीउतिया,ज्ञानती देवी को जीउतिया व मंगलसूत्र,राजू गुप्ता की माँ को मंगलसूत्र,रिंकू देवी को मंगलसूत्र व मनोज गुप्ता की माँ को मंगलसूत्र स्वामी नाथ ज्वेलर्स से 55 हजार रुपये की स्वर्ण आभूषण खरीद कर दिए।आयोजक तेजिंदर सिंह ने कहा कि भोले बाबा के दरबार की बदनामी न हो तथा महिलाओं को घर वापस जाने के बाद कोई वेदना न झेलना पड़े। जिसके कारण पांचों महिलाओं को मंगलसूत्र व जीउतिया खरीद कर दिया।साथ ही अपील किया की महिलाएँ अपने आभूषण के प्रति सचेत रहे व ध्यान रखें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी