राम जयपाल कॉलेज के एन एस स्वयंसेवक एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के द्वारा बांटी गई राहत सामग्री
छपरा (सारण)- जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के एन एस एस के स्वयंसेवको एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सौजन्य से कोरोना जैसी महामारी के कारण उत्पन्न हुई गरीब लोगों में भूखमरी की समस्या के निदान हेतु गुरुवार के दिन डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिनही गांव में लगभग 100 घरों में कच्छ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कच्चे खाद्यान्न सामग्री में चावल, दाल ,सब्जी नमक एवं अन्य जरूरी सामान राम जयपाल कॉलेज के एनएसएस स्वयं सेवक एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के संतो के द्वारा इन ग्रामीणों को दिया गया। उक्त बातों की जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक सह जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरीश चंद्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा