चलती-फिरती जिंदगी को मौत देने के लिए खड़ा सूखा विशालकाय पेड़
- बड़े घटना की दावत देते पांच विशालकाय सुखे पेड़
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। प्रखंड के मुख्य बाजार के डाकबंगला चौक के पास नीम के चार विशालकाय सुखे पेड़ राह चलतें लोगों पर मौत बनकर है। जिसपर प्रशासन की कोई नजर नहीं है। पेड़ की डाली टुट के गिरते रहने से वहां के आस पास के दुकानदारों डरे और सहमे से रहते हैं। चारों विशालकाय सूखे पेड़ कुछ ही दूरी पर अवस्थित है। पेड़ के तीन तरफ दुकान तो एक तरफ माँ सिद्धिदात्री मंदिर है। अगर पेड़ की कोई भी डाल किसी तरफ भी टुट कर गिरती है तो बहुत बड़ी क्षति की संभावना जताई जा रही है। इन दिनों तेज आंधी-पानी-तूफ़ान और वज्रपात से विभिन्न जगहों पर हुई घटना की खबर से वहां के आस पास के लोग डरे हुए हैं कि ये सभी पेड़ कभी भी हमारे लिए एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। लाॅकडाउन के कुछ माह पहले ही उस विशालकाय पेड़ से एक टहनी टुट कर गिरने से दो घायल हो पटना पीएमसीएच पहुंच गए। पेड़ के बगल में ही हाई टेंशन तार तथा ट्रांसफार्मर लगा है जिस पर कुछ ही महीने पहले एक मोटा डाल टूटकर जिला परिषद् के द्वारा आवंटित दुकान के उपर ही गिर गया जिससे दुकान के उपर लगें सेड ध्वस्त हो गए थे। बिजली विभाग के इस संदर्भ में शिकायत की गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते है कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हालांकि वन विभाग को इसकी मौखिक सुचना दर्जनों बार दी गई पर आज तक को समाधान नही हुआं।अगर सब तरफ से देखा जाए तो वो सूखा पेड़ वहां के लोगों के लिए जी का जंजाल सा हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा