रिश्ते को तार-तार कर पत्नी ने देवर से मिलकर अपने पति की हत्या
दरियायपुर (सारण)- थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गाँव निवासी मो. शहमद अंसारी के पुत्र मक़बूल अंसारी का हत्या कर शव लक्ष्मणचक पुल के नीचे फेक हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मक़बूल अंसारी गुरुवार को अपने ससुराल दरियापुर बाजार से घर जा रहा था लेकिन नापाक इरादों से घात लगाए पत्नी, देवर एवं साला ने लक्ष्मणचक पुल के पास चाकू से गोद कर फेंक दिया, तभी घर वाले इंतज़ार कर दी अपने स्तर से ढूँढने का प्रयास करने लगे इसी बीच बजहिया के चरवाहा ने जानवर चराने के क्रम में शव को देखा एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच शव का पहचान करायी शव के शिनाख्त होते ही पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। यह खुलासा तब फूटा जब घटना की सूचना आस-पास में फैली तो पत्नी एफआइआर दर्ज करने थाने पहुंची। तभी किसी ने कहा कि हत्या स्वयं कर दी और मुकदमा कराने आई हैं, जैसे ही इस बात को सुनी वहाँ से रफू चक्कर हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज किसी के द्वारा नही कराई गई हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी