सांसद सीग्रीवाल ने तरैया डाकघर के कर्मियों को किया सम्मानित
तरैया (सारण)- प्रखंड के तरैया बाजार स्थित डाकघर के डाककर्मियों को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया।उन्होंने डाककर्मियों को कोरोना वरियर्स कहते हुई कहा कि कोरोना महामारी और लॉक डाउन में डाक कर्मी घर-घर जाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए आएपीपीबी के माध्यम से आमलोगों तक पैसे पहुँचा रहे हैं।सारण प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राहक का किसी भी बैंक में खाता हो अगर वह खाता आधार से जुड़ा हो तो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से हमारे डाककर्मी घर -घर जाकर पैसे दे रहे है।सांसद ने छपरा उतरी अनुमंडल के डाक निरीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद,डाक अधिदर्शक अभय कुमार सिंह,तरैया पोस्टमास्टर शम्भू प्रसाद, डुमरी शाखा डाकपाल बैजनाथ सिंह, नितेश सिंह, अवध किशोर सिंह,कामेश्वर प्रसाद, शेखर सिंह,शंकर सिंह,मदन किशोर सिंह, राजन कुमार सिंह,रामविनोद कुमार गुप्ता,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,जमादार राय को सम्मानित किया।उक्त मौके पर इसुआपुर जिला परिषद प्रियंका सिंह,भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह,धीरज सिंह,रितेश कुमार सिंह,नीलेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप राम सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा