भाजपा नेता ने 275 असहाय गरीब लोगों को दिया खाद्यान्न
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के कोन्हा टोला निवासी भाजपा नेता ललन सिंह के आवास पर रविवार को पंचायत के 275 लोगों को चावल, मार्गों साबुन, नमक ,आलू, चना का दाल, बिस्किट, सेन्टराइजर समानो का वितरण अपने निजी फंड से और खेती-बाड़ी से हुएं अन्न और कुछ समान खरीद कर पंचायत के वैसे असहाय लोगों को चिन्हित कर खाद्यान्न वितरण किया। मौके पर भाजपा नेता ललन सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व परेशान हैं पर हमारे प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी ने सही समय पर लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया जिससे वायरस संक्रमण पर बहुत हद तक काबू पाया गया है। लाॅक डाउन के चलतें वैसे गरीब परिवारों को हमने मदद का विचार किया जिनके पास राशनकार्ड नही है और उनकी वित्तीय स्थिति खराब हैं। मौके पर बहरौली पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रभुनाथ तिवारी,राकेश सिंह,अमित सिंह मौजूद थे। खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी लोगों को वितरण किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा