मुखिया ने रोजादार के दरवाजे जाकर दिया फलों की थैली
मशरक(सारण)। प्रखंड के बहरौली मुखिया अजित सिंह ने अपने पंचायत अंतर्गत आने वाले वैसे मुस्लिम घरों में जाकर रोजा रखने वाले परिवार को फलों का थैली का वितरण किया। इस मौके पर मुखिया अजित सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार पार्टी होने वाला था। लेकिन अचानक आयी वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया। जिसके चलते इस बार होने वाला इफ्तार कार्यक्रम को स्थगित कर रोजा रहने वालो के घर-घर फल और इफ्तार की साम्रागी बाटने का निर्णय लेते हुए रविवार को बहरौली पंचायत के बहरौली टोला, देवरिया और शेखपुरा में लगभग 486 रोजा रखने वाले परिवारों को फलो की थैली का वितरण किया गया और साथ ही पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी क्वरेंटाइन सेन्टर पर भी रह रहे बहरौली पंचायत के प्रवासी के बीच भी फल का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत के मुकेश बाबा, सफीक अंसारी,कुर्बान अली अंसारी,सरफराज आलम,राहुल सिंह,रौशन बाबा,प्रिस बाबा, अनिल सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा