जलालपुर में आर्म्स के साथ एक युवक गिरफ्तार
जलालपुर – पुलिस ने एनएच 331 मलमलिया-छपरा पथ पर बसडीला गांव के पास एक अपराधी को कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार किया तथा उसकी मोबाइल व बाइक को जब्त कर लिया। इस क्रम में मौके का फायदा उठा कर दो अपराधी भाग निकले।पकड़ा गया अपराधी बनियापुर थानाक्षेत्र के पुछरी गांव का अनुराग कुमार उर्फ चीकू बताया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी छपरा की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने शक के आधार पर जैसे ही बाइक को रोका दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले जबकि एक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर भागे हुए अपराधियों की पहचान कर ली है। इस मामले में थानाध्यक्ष मो.असदुल इसलाम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी