मशरक के अलग-अलग गांवों में मारपीट में एक दर्जन घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए। पहले मामला सेमरी गांव में आपसी वर्चस्व के विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष से राजू राम की तीस वर्षीय पत्नी गीता देवी,प्रभु राम के पैंतीस वर्षीय पुत्र राजू राम तो दूसरे पक्ष से स्व चन्देश्वर राम की चालीस वर्षीय पत्नी सरस्वती कुंवर, मालिक राम की बाइस वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार,महेश राम के वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार, स्व शिव राम के सतर वर्षीय पुत्र अमिका राम, स्व दिनेश्वर राम की पचपन वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में हुई। दूसरे मामले में मशरक पश्चिमी टोला गांव में सड़क के मामले में विवाद को लेकर हुए मारपीट में तीन युवती घायल हो गई। घायलों में महेश्वर सिंह की बीस वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी तो दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र सिंह की बीस वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी, अठारह वर्षीय पुत्री जुही कुमारी है । सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रिया कुमारी और छोटी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा