छपरा डीएम बोले- क्वारेंटीन से मुक्त हो चुके प्रवासी कामगारों को उनकी प्रतिभा के अनुरुप कार्यो पर लगायें
छपरा(सारण)। जिले के सभी प्रखंडों में बने क्वारेंटिन कैम्प में आवासित दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासियों को दी जा रही सुविधाओं, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं विकास कार्यो में तेजी लाने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन समीक्षा किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य नहीं करने वाले बीडीओ व सीओ का जमकर फटकार लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान किसी तरह की कोताही बदार्श्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे कामगार जो क्वारेंटीन अवधि पूरा कर चुके हैं उन्हें उनकी दक्षता के अनुसार सात निश्चय की योजनाओं सहित मनरेगा के कार्यो में लगाया जाय ताकि यहीं पर उन लोगों को रोजगार मिल सके। कहा कि नल-जल और पक्की नली-गली की योजना 15 जून तक पूर्ण कराना है। इसे देखते हुए इन कार्यो में तेजी लायी जाय। समीक्षा में पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्रारंभ की गये सभी 3734 वार्डों में से 2557 वार्डों में नल-जल का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
कोरोना संकट में भावना व लगन से कार्य करें अधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में सभी पदाधिकारी टीम भावना व लगन से कार्य करें। सभी पदाधिकारी जबाबदेही के साथ कार्य करें। यह समय सेवा उपलब्ध कराने का है। कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी क्वारेंटीन केन्द्रों की संख्या बढ़ा लें। प्रत्येक पंचायत में तीन से चार विद्यालयों को क्वारेंटीन केन्द्र के लिए चयन कर लें। वहाँ पर पेयजल, साफ-सफाई, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था करा दें। जिलाधिकारी के कहा कि इन केन्द्रों का प्रभारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे। यहाँ पर रसोइया की व्यवस्था प्रधानाध्यापक हीं करेंगे। इसमें स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाय। इन केन्द्रों पर आने वाले सभी प्रवासियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि डिग्निटी किट, बाल्टी-मग तथा दरी का कम 200 सेट हर समय उपलब्ध रखें।
क्वारेंटिन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों का करें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे एक हजार रूपये
जिलाधिकारी ने क्वारेंटीन केन्द्रों में रहने वाले सभी प्रवासियों का प्रंजीकरण करा लेने तथा उनका बैंक डिटेल्स तथा आधार संख्या प्राप्त कर कोविड पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। ताकी क्वारेंटीन कैम्प से उनके जाने के 48 घंटे के अंदर न्यूनतम एक हजार रुपये की राशि पीएफएमएस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा उनके खाते में डाली जा सके।
जन प्रवासी का बैंक खाता नहीं है, उनका खोलवाये खाता
जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रवासी कामगार जिनका बिहार मे बैंक खाता नहीं है। उनका खाता शीघ्र खुलवाया जाय। क्वारेंटीन कैम्प मे रह रहे बच्चों का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डाली जाएगी।
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र व कोलकता से आने वाले पर दे ध्यान, प्रखंड क्वारेंटाइन में रखें
जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर, सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, थाणे, पुणे, कोलकता, से आने वाले लोगों को प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन केन्द्र मे रखा जाय तथा इन पर विशेष नजर रखी जाय और इन्हें दूसरों से मिलने-जुलने नहीं दिया जाय। समीक्षा के दौरान उन्होंने लहलादपुर एवं बनियापुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यो की प्रसंशा की गयी। इसके अतिरिक्त रिविलगंज, दिघवारा, जलालपुर, गड़खा और मकेर में की गयी अच्छी व्यवस्था पर भी वहाँ के टीम वर्क की सराहना की गयी।
वीडीयो कॉन्फ्रेंस में ये पदाधिकारी थे उपस्थित
विडियो कॉन्फ्रेंंस में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ अपर समाहर्ता डाॅ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा