कालाजार छिड़काव कर्मियों के बीच ओआरएस पाउडर का वितरण
•टीम ने किया कालाजार छिड़काव का निरीक्षण
•सदर प्रखंड में 7 टीम कर रही है कालाजार से बचाव का छिड़काव
•जिले में है 124 कालाजार मरीज
छपरा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग कालाजार मरीजों के प्रति सजग व सतर्क है। इसको लेकर जिले में सिंथेटिक पैरा थायराइड का छिड़काव किया जा रहा है। कड़ी धूप और भीषण गर्मी में कालाजार छिड़काव कर्मियों के भी सेहत का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस प्रसाद के द्वारा कालाजार छिड़काव कर्मियों को ओआरएस पाउडर पैकेट का वितरण किया गया है। गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन होने का खतरा अधक होता है. इसमें ओआरएस का घोल फायदेमंद साबित होगा.
घर-घर छिड़काव का टीम ने लिया जायजा:
कालाजार से बचाव के लिए जिले के सभी प्रखंडों में घर घर सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया की टीम ने कार्य का जायजा लिया। केयर इंडिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, केटीएस रंजन कुमार, बीसीएम रितु कुमारी के द्वारा मॉनिटरिंग व निरीक्षण किया गया। सदर प्रखंड में 7 टीम छिड़काव कार्य कर रही है।
सारण में 124 कालाजार के मरीज:
केयर इंडिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सारण जिले में अप्रैल तक 124 कालाजार मरीजों की संख्या है। जिनका उपचार व इलाज चल रहा है।
कार्यों का प्रखंड व जिलास्तर पर पर्यवेक्षण:
छिड़काव कार्य का पर्यवेक्षण प्रखंड स्तर के पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य परिदर्शक, भीवीडीसी, केटीएस एवं केवीसी केयर इंडिया के द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तर से छिड़काव का पयर्वेक्षण डीभीबीडीसीओ, भीबीडीसीओ, भीबीडी कंसलटेंट एवं डीपीओ केयर इंडिया के द्वारा किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा