मशरक में अलग-अलग गांवों में आपसी मारपीट सात घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में हुए मारपीट में सात लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है। पहले मामले में बंगरा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए दो पक्षों में हुए विवाद का कारण है कि मंजर सईद 13 वर्ष बकरी चराने खेत पर गया था वहां पर सभी बच्चे मिलकर क्रिकेट खेलने लगे उसी बीच गेंद उछल कर राजा के कुदाल मे टकराया उसी बीच राजा आग बबूला होकर अपने अभिभावक को कहां अभिभावकों ने शाहजहां पति मशलाउदीन और उनके लड़के मंजर सईद, मां आसरा बेगम को घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। वही मारपीट में दूसरे पक्ष से भी अब्दुल हलीम अंसारी के दो पुत्र एक छब्बीस वर्षीय अब्दुल मन्नान अंसारी और बीस वर्षीय अब्दुल हलीम अंसारी भी घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा उनका इलाज हुआ। वही दूसरे मामले में बहरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में मंजू देवी पति सुरेश राय और उनकी बेटी नेहा कुमारी गांव बहरौली को पट्टीदारों द्वारा कटोरी में भोजन के लेन देन मे मारकर घायल कर दिया है । दोनों मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा