बनियापुर: 5 गांवों के राशन कार्डधारियों को 6 किलोमीटर दूरी पर मिल रहा खाद्यान
बनियापुर(सारण)। पैगम्बरपुर पंचायत में इन दिनों कई गांवो के सैकड़ों उपभोक्ताओं को राशन के लिये पांच से छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जो उपभोगताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू ने बताया कि हुरहरा कला, हरदेव टोला, कवला छपरा, बलुआ, पिठौरी तवकल टोला के सभी उपभोक्ताओं को पैगम्बरपुर गांव में कार्यरत दो पीडीएस दुकानदारों के यहाँ से राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। जो लाभुकों के घर से पाँच से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही लॉक डाउन की वजह से काफी हद तक यातायात भी बाधित है। जिसके वजह से ज्यादातर लाभुकों को पैदल ही जाना पड़ रहा है। जिससे महिला उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पंचायत अंतर्गत पांच पीडीएस की दुकाने है। जहाँ कतिपय कारणों से तीन पीडीएस दुकानों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में शेष बचे दो पीडीएस दुकानदारों के पास ही सभी उपभोक्ताओं को टैग किया गया है। जहाँ वितरण के दौरान भी काफी परेशानी होने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉक डाउन अवधि समाप्त होने के बाद उपभोक्ताओं की समस्या पर विचार कर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा