बनियापुर में पैदल घर जा रहे प्रवासियों को सामाजिक कार्यकर्ता करा रहे है भाेजन
बनियापुर(सारण)। भूख और प्यास से परेशान एनएच से होकर घर लौट रहे प्रवासियों को सहाजितपुर में भोजन कराया गया। समाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने प्रवासियों की दुर्दशा को देखते हुए यह निर्णय लिया। जिसके बाद मंगलवार को पूरी, सब्जी तथा हलवा की व्यस्था की गई। सड़को पर धूप व पसीने से तर बतर पैदल आ रहे प्रवासियों को आदर से बैठाया गया और भोजन प्रेमपूर्वक उपलब्ध कराई गई। स्वादिष्ट भोजन पाकर प्रवासी काफी खुश हुए। दिल्ली से आ रहे प्रवासी जयकुमार ने बताया कि वह तीन दिनों से भूखा है, पास में रुपये नहीं है। जैसे-तैसे वह छपरा तक पहुंचा था, फिर पैदल ही चल दिया। दुकाने बन्द होने से वह भूख को दबा घर की ओर जा रहा था। दिल्ली से ही आ रहे राजीव प्रसाद ने बताया कि दस दिनों बाद इसे सहाजितपुर बाजार में भरपेट भोजन मिल पाया है। जानकारी हो कि स्थानीय युवाओं ने भाजपा नेता अजित सिंह के नेतृत्व में खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई। फिर खाना बनाकर प्रवासियों को भोजन दिया गया। दर्जनों प्रवासियों को डब्बा बन्द भोजन भी दिए गए। युवाओं की टीम में पूर्व मुखिया उमाशंकर प्रसाद, सुनील साह, गोल्डन गुप्ता, राजेश चौरसिया, कृष्णा प्रसाद सहित दर्जनों थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा