थानेदार की अनोखी पहल, प्रवासियों के लिए नाश्ता-खाना और क्वारेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मशरक-तरैया-छपरा चौक पर सारण पुलिस ने प्रवासियों के लिए मशरक पुलिस आपकी सेवा में (May I Help you ) का काउंटर खोला गया। जिसमें प्रवासियों के लिए नाश्ता, खाने के लिए शुद्ध भोजन तथा शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है। जो मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के कार्यभार और देख-रेख में की जाएगी। काउंटर का उद्घाटन करते हुए मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा की मशरक पुलिस की देख रेख में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस कप्तान हरि किशोर राय के दिशा निर्देश में इस राह से गुजर रहे प्रवासियों के लिए यह सुविधा दी जा रही है तथा जो लोग दुसरे जिला के हैं उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद क्वारेनटाइन सेंटर पर पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इस मौके मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ जमादार श्याम बिहारी पाण्डेय, अशोक चौधरी, हरेन्द्र कुमार सहित दल बल उपस्थित रहें। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि राह चल रहे प्रवासी लोगों के दुखों को देखकर हमने कुछ समाजसेवी से बात कर जो सभंव हो उस तरह के नाश्ता और रात्री खाने में चावल दाल और सब्जी की ब्यवस्था की गई हैं।साथ ही बिस्कीट और बोतलबंद पानी की व्यवस्था भी की गई है। मौके पर मौजूद मशरक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष व मशरक पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार सिंह और बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह मशरक पुलिस की एक अनोखी पहल है जो बड़े ही खुशी की बात है। और कहा की इस तरह के व्यवस्था में हम सब का भरपूर सहयोग प्रदान हैं। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने आम जन से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति इस व्यवस्था में अपनी सहयोग करना चाहते हो वो अपनी सहयोग स्वेच्छा से कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि उक्त खाद्य सामग्री प्रवासियों के सेहत के लिए सही हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा