क्वारेंटिन सेंटर में आवासित प्रवासियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग जांच
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड स्तरीय कोरन्टाइन सेंटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में आवासित दो दर्जन से अधिक प्रवासियों का मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर आवश्यक निर्शदे दिया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने भी कोरन्टाइन केंद्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई, लाइट, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं का जायजा लिया और प्रवासियों कोई परेशानी न हो,को लेकर केंद्र पर कार्यरत कर्मियों निदेश दिया। मौके पर एचएम सच्चिदानंद शर्मा, सहायक शिक्षक शिवनाथ साह, मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम, बीडीसी सदस्य ब्रजनंदन प्रसाद, वार्ड सदस्य राजू साह, लाल बहादुर प्रसाद, रमेश पासवान सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा