छपरा (सारण)- मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा में हिंदी भाषियों के लिए हिंदी एवं अन्य भाषाओं के लिए नॉन हिंदी की परीक्षा हुई। सारण जिले में चल रही परीक्षा प्रशासनिक पदाधिकारियों के देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है। जैसे-जैसे परीक्षा के पेपर खत्म होते जा रहे हैं परीक्षार्थियों के चेहरे से मायूसी खत्म होते जा रही है और आज परीक्षा केंद्र से निकलने वाले परीक्षार्थियों के बीच मात्र एक ही बात की चर्चा थी कि चलो अब तो सब खत्म हो गया कल मात्र एक पेपर बचे रह गए। नकल रोकने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शिक्षा अधिकारियों के द्वारा परीक्षा केंद्रों का दौरा कर केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किया गया।
पांचवें दिन की परीक्षा में कुल 3 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ
आज की परीक्षा में प्रथम पाली में तीनों अनुमंडल में 37 658 परीक्षार्थियों में से 36916 ने परीक्षा दी तथा 742 अनुपस्थित रहे एवं सदर अनुमंडल से एक परीक्षार्थी का निष्कासन किया गया। वही द्वितीय पाली में तीनों अनुमंडल को मिलाकर 37331 परीक्षार्थी थे जिसमें 36657 परीक्षा दिए तथा 674 अनुपस्थित रहे । द्वितीय पाली में सदर अनुमंडल से 2 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा