छपरा(सारण)- फाल्गुन कृष्ण वदी त्रयोदशी सह चतुर्दशी के उपलक्ष्य में शिव बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव एवं पार्वती की शादी हुई थी। इस उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष छपरा के कटरा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर से भव्य शिव बारात की झांकी निकाली जाती है। इस झांकी की खासियत यह है कि सजीव लोग बराती में सज धज के निकलते हैं और धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से शंकर भगवान के बराती में जैसे भूत, प्रेत, पिचास, राक्षस, बैल इत्यादि इत्यादि उनकी बरात की सभा बनाए हुए गए थे ठीक उसी प्रकार यह बारात डॉ आर एन सिंह इवनिंग कॉलेज एवं एसडीओ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सज धज कर तैयार हुई और वहां से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए चलती रही। जैसे-जैसे बरात आगे बढ़ती गई बरातियों की संख्या में वृद्धि होती गई। बारात की खासियत यह रही कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।बम बम भोले , जय जय भोले , बोल बम इत्यादि नारों के साथ माहौल को भक्तिमय बनाते हुए लोगों ने भक्ति गानों पर जबरदस्त तरीके से डांस किया। इस डांस में लड़कियां ,स्त्री या पुरुष सभी लोग सम्मिलित थी।सबसे खासियत यह रही कि बराती के मुख्य पात्र शंकर भगवान जिसकी भूमिका में एसडीए सीनियर सेकेंडरी के कर्मचारी नारायण जी थे, उनके शिव तांडव डांस को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाया करते थे तथा खुद को बिना नाचे हुए किसी ने रोक नहीं पाया।
भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अलग अलग वेष जैसे शिव, विष्णु, विश्वकर्मा, नारद, भूत, पिचास, दैत्य आदि रूप धारण कर इस शोभा यात्रा में शामिल होना , सबका मन मोह लिया। शोभा यात्रा मनोकामना नाथ मंदिर छपरा कटरा से निकल कर अस्पताल चौक, मलखान चौक, नगरपालिका चौक, रामराज चौक, थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक, नगरपालिका चौक, राजेन्द्र सरोवर, दरोगा राय चौक, छपरा जंक्शन, राजेन्द्र कॉलेज, गुदरी बाजार होते हुए पुनःमनोकामना नाथ मंदिर पहुँची।
बारात में मुख्य रूप से शोभा यात्रा के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, कार्यवाहक सचिव ज्ञानेश्वर जयसवाल, कला संयोजक राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, कुणाल सिंह, आशुतोष पांडेय एवं सैकड़ो कार्यकर्ता तथा हजारों श्रद्धालु शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण