मांझी (सारण)- जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में साधपुर गांव में कम्बल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने दर्जनों गरीब व असहाय महिलाओं व पुरुषों को कम्बल व हेल्थ टॉनिक प्रदान किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव एवं सचिव रंजीत कुमार सिंह ने अतिथियों को अंग-वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधान पार्षद श्री यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा व सहायता से बड़ा कोई धर्म नही है। समाज के हर समर्थ लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार दुसरों की सहायता करने में आगे रहना चाहिए। जब हर वर्ग के लोगों का विकास नही होगा तब तक खुशहाल समाज का निर्माण नही हो सकता। गांधी जी भी चाहते थे कि समाज में हर वर्ग के कमजोर व पिछड़े लोगों का उपहास नही बल्कि उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। डॉ. सत्यदेव यादव ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए एक-दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. राजगृह सिंह ने ऐसे नेक व पुण्य कार्य की सराहना की। कहा कि सारे भेद-भाव को मिटा कर ही एक अच्छे समाज की रचना की जा सकती है। मौके पर सरपंच भरत सिंह, वीरेंद्र यादव, अविनाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी