रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मांझी(सारण)- प्रखंड के नचाप गांव में संचालित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल का आठवां व क्षितीश्वर नाथ सिंह इंटर कालेज का नौवां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षितीश्वर ट्रस्ट के चेयरमैन परमेश्वर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह व संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने शॉल से अतिथियों व अन्य क्षेत्रों में बेहतर योगदान करने वाले लोगों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक,कामेडी, भारतीय संस्कृति फैशन शो की अद्भुत प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरी। वही समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन परमेश्वर सिंह ने स्कूल के शिक्षकों के प्रयासों व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में काफी महत्व है। शिक्षा ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने में मददगार होती है। शिक्षा के बल पर ही होटल में काम करने वाले अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर पहुंचे और डा. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान लिखकर देश रत्न की उपाधि हासिल की। मौके पर प्राचार्य दशरथ प्रसाद, प्रो. राजगृह सिंह, पूर्व प्राचार्य परमेश्वर सिंह, प्रो. अवध विहारी मिश्रा, पूर्व प्रमुख रामदेव सिंह, प्रेमनाथ मिश्र, चैतेन्द्रनाथ सिंह, अविनाश उपाध्याय, बंटी ओझा, कमल किशोर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार यादव, सुनील पंडित, मदन गोपाल सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपक सिंह, इंद्रजीत पांडेय, राधामोहन सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप नारायण सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण