अमनौर (सारण)- महाशिवरात्रि को लेकर अमनौर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भक्तो की लम्बी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को प्रखंड के अपहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर, अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा स्थित शिव मंदिर, अमनौर बाजार ठाकुर बाड़ी मंदिर, पैगा शेखपुरा का शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पुजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा।हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगे।वहीं विभिन्न मंदिर प्रबंधको द्वारा मंदिरों को फुल मालाओं, साउंड बाजा व एलईडी लाईट से सुसज्जित किया गया।अपहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर तथा अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर के बाहर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जमी रही। भीड़ को देखते हुए अमनौर पुलिस बल मुस्तैद दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा