मशरक (सारण)- शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में नर नारियों की भारी भीड़ जुटी थी। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और गंगाजल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा की और व्रत रखा। मशरक थाना शिव मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भक्तों की भीड़ को पुजेरी टुन्ना तिवारी व आधे दर्जन भक्तों के साथ ब्यवस्था में लगे थे। सोनौली, नवादा, डुमरसन गांव में शोभायात्रा निकाली गई और भंडारे भी किए गए।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ऐतिहासिक दुमदुमा शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, गंडक कनक मंदिर, सौनौली, नवादा, बड़वाघाट, डुमरसन, कर्णकुदरिया, पकड़ी शिव मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेल पत्र, फल-फूल, मिष्ठान चढ़ाकर दुग्धाभिषेक किया। पर्व को लेकर मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया था। पुजारियों ने प्रात: काल ही शिवलिंग को स्नान कराकर रुद्राभिषेक किया। शिव परिवार की प्रतिमाओं को भी स्नान कराया गया। व्रतधारी श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी