सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने भ्रमण के दौरान मंगलवार को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पंहुच कर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के जर्जर हलात को देखा जहाँ भवन से पानी टपक रहे है और बेड पर गंदे चादर डाले हुए थे। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा रेफरल अस्पताल की स्थिति अच्छी नहीं है। भवन से टपक रहे पानी से मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे सभी कर्मियों से उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर मढ़ौरा विधानसभा के राजद विधायक जितेन्द्र राय स्वास्थ्य प्रबंधक, चिकित्सा प्रभारी आर एन तिवारी, लालू राय सहीत सैकड़ों लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा