संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गड्ढे के पानी मे डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव की है।घटना मंगलवार की दोपहर बाद कि बताई जाती है।मृतक खालिसपुर निवासी 50 वर्षीय किशोर प्रसाद महतो बताया जाता है।घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मुकेश महतो ने बताया कि उसके पिता दो घण्टे पहले घर से बाहर निकले थे।इस दौरान तेज बारिश और मेघगर्जन के कारण सभी लोग घर में छुपे थे।परिजनों को लगा कि वे भी वारिश से बचने के लिए कहीं छुपे होंगे।इसी बीच सूचना मिली कि अधेड़ गड्ढे की पानी में डूब गया है।सूचना पर सभी लोग सिहोरिया चिमनी भट्ठा के नजदीक घटना स्थल पर पहुंचे।जहां अधेड़ की शव गहरे गड्ढे की पानी में उपलता देखा गया।अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधेड़ का पांव फिसल गया होगा और वह गहरे गड्ढे में डूब गया होगा। लगातार मूसलाधार वारिश के कारण किसी का ध्यान गड्ढे की ओर नही गया। इधर, घटना की जानकारी पर बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले की जानकारी सीओ स्वामीनाथ राम को भी दे दिया गया है। घटना की जानकारी पर उमेश राय ने परिजनों को ढांढस बंधाया है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा