राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जंक्शन के भीआईपी कक्ष में सफाई कामगार के साथ समाज विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-टास्क फोर्स जिला प्रशासन के विशेष आमंत्रित सदस्य नीरज राम के साथ मुख्य स्वास्थय निरीक्षक महेश कुमार की मौजूदगी में स्टेशन परिसर में काम करने वाले सफाई कामगारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड-19 टीकाकरण कराया गया। जानकारी के अनुसार सफाई कामगार समाज के लोगों के मन में टीका के प्रति काफी बहुत प्रकार की मन में भ्रांतियां थी पर नीरज राम के समझाने पर उक्त लोगों ने कोविड-19 के टीका ली। कारोना संक्रमण के रोक-थाम के लिए लोग जो अपने मन में अलग अलग अनेकों तरह के भ्रांतिया अपने मन में लगा रखें है उनको सही और उचित मार्ग दर्शन के चलते ही उन सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इसी प्रकार के विभिन्न उपाय और विचारों के माध्यम से हम और सारण वासी इस टीकाकरण अभियान के प्रति सफलता प्राप्त कर सकते है। इसी मार्ग दर्शन के चलते ही जिले के सफाई कामगार समाज के लोगों ने भी अब कोविड- 19 का टीका लेना शुरू कर दिया है। वहीं नीरज राम ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोना नामक वैश्विक महामारी से खूद को बचने के लिए एवं अपने परिवार को बचाने के लिए इस कोविड-19 का टीका लगवाना बहुत जरुरी है। यह टीका जनजीवन के लिए अति आवश्यक है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव