मशरक के अलग-अलग गांवों में मारपीट में चार घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में चार व्यक्ति घायल हो गए। पहले मामले में पूरब सरेह गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान बैट टूटने के कारण हुए विवाद में घर पर चढ़कर जमकर मारपीट में एक लड़का और उसकी बुढ़ी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान स्व काशीनाथ सिंह की 75 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और घायल लड़कें की पहचान दिनेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। घायल बच्चे की मां गुड्डी देवी ने बताया कि बच्चों के क्रिकेट मैच खेलने के दौरान बैट टूट गया। जिससे बैट वालें लड़कें ने अपने बैट की पैसे की मांग की जिससे उसी में विवाद हो गयी। फिर उसी पैसे को लेकर बैट वालें लड़कें के घर के परिजनों ने बैट तोड़ने वाले लड़के के घर पर चढ़कर मारपीट किया जिसमें लड़का समेत उसकी दादी घायल हो गई। मामले में घायलों के तरफ से मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें श्याम कुमार, विशाल कुमार समेत पांच को आरोपित किया है। वही दूसरे मामले मे सिरसा जलालपुर मे बांस काटने को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें सोनू कुमार और संतोष मांझी बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे होने के बाद मशरक थाने में एक आवेदन देकर कहा कि पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती बास काटने के विवाद में मारपीट हो गई।थाने मे बिजनन सिंह, दुलन माझी, झाबर माझी, सुरेश माझी, सुनील माझी, दीपक मांझी पर आरोप लगाया गया है ।पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा