कम्युनिस्ट पार्टी के आह्रवान पर अपने 9 सूत्री मांगों पर किया विरोध प्रर्दशन
परसा (सारण)- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कमिटी के आह्वान पर सारण जिला में भी केरला मॉडल लागू ,कोरोना भगाओ, देश बचाओ नारा के तहद 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला के विभिन्य यूनिट एवं पंचायतो में विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान माकपा जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि देश को अपने ही राज्य केरल से शिक्षा लेनी चाहिए कि किस तरह कोरोना जैसे। महामारी में आसानी से राज्य की जनता सुरक्षित कर दिया है। उसने शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए हर एक व्यक्ति को एक छाता तथा कोरोना। बीमारी से सजग सावधान रहने के लिए दिवारो पर पेंटिग कर बीमारी पर काबू पाया है।लेकिन जब हम बिहार सरकार की ओर ध्यान देते हैं तो इनके व्यवस्था का पोल खुलने लगता है जहाँ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए क्वेरेटिंन सेंटर पर रखे गए प्रवासी मजदूरो को न पेटभर भोजन, न सोने के लिए बिछावन,न पंखा, न मच्छरदानी किसी तरह दिन काट रहे हैं और सरकार कोरोना के नाम पर प्रति व्यक्ति 2440 रुपये का भौचर बनाकर। लूट का सेंटर खोले हुये है ।यही नही खाद्य सुरक्षा के तहद कोरोना काल में जो 5 किलो अनाज एवं 1किलो दाल प्रति यूनिट देने की घोषणा भी बदल गई अब एक यूनिट के बजाय एक कार्ड पर 1किलो दाल दिया जा रहा है । इससे साबित हो रहा है कि सरकार गरीबो को संकट से निकलने के बजाय दलदल में धकेल रही है ।इस आंदोलन में राज्य सचिवमण्डल सदस्य अहमद अली,डॉ सतेन्द्र यादव, अरुण सिंह,रविन्द्र गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,बटेसर कुशवाहा,सुधीर कुमार, नथुनी राम,अवधेश नारायण सिंह ,बच्चा महतो,सुभाष मांझी,डॉ डी एन राय, गोपाल राय, सुदर्शन राय ,बच्चा राय आदि साथियो ने नेतृत्व किया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा