चेमनी पर काम करने वाले मजदूर की हत्या कर शव को जलाया,अधजला शव बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा(सारण)- गड़खा थाना क्षेत्र के जानकी नगर स्थित चेमनी पर काम करने वाले मजदूर की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की गई एवं अधजाला शव को फेंक दिया गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और चेमनी कर्मियों से पूछताछ शुरू किया।मृतक एक दिन पहले ही इस चेमनी पर काम करने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी जनक देव महतो के 33 वर्षीय पुत्र श्रवण महतो जानकीनगर और पिरारी के बीच एलडीआर चेमनी पर गुरुवार की शाम घर से ईट बनाने काम करने पहुंचा वहां पर हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई।देर रात तक घर नही आने से परिजनों की चिंता बढ़ गई।दोपहर तक घर नही लौटने पर परिजन व गांव वाले चेमनी पर पहुचे जहाँ उसकी अधजली शव देख सभी ढंग रह गए।सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही चेमनी के मैनेजर को भी अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना को जायजा लिया। अंचलाधिकारी मो इस्माइल घटनास्थल पर पहुंचे और चेमनी को सील कर दिए। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पिता को चार माह पहले ही लकवा मार दिया।चेमनी पर काम कर के परिजनों का पालन पोषण करता था। घटना के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी पुष्पा देवी दहाड़ मार कर बार-बार रो रही थी और बेहोश हो जा रही थी।श्रवण के एक भी संतान नही हैं। इस से पहले फुरस्तपुर गाँव स्थिति चेमनी पर काम करता था। गुरुवार को ही इस चेमनी पर काम करने गया और उसकी हत्या हो गई। इस घटना ने ग्रामीणों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा