छपरा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद बनी राष्ट्रीय वैश्य महासभा के महानगर अध्यक्ष
छपरा(सारण)। छपरा नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद शोभा देवी को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के महानगर का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस आशय से संबंधित महासभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी ने पूर्व मुख्य पार्षद को महानगर का अध्यक्ष मनोनित करते हुए पत्र भेजा है। साथ हीं पत्र के माध्यम से कहा है कि पूर्व मुख्य पार्षद के नेतृत्व में महानगर में संगठन को सुदृढ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगी। साथ ही महासभा के संघर्षात्मक एंव रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान करेंगी। पूर्व मुख्य पार्षद के महानगर अध्यक्ष मनोनय पर संगठन के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। साथ ही संगठन के स्थानीय नेताओं ने अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर शोभा देवी को बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा